Saturday, July 26, 2025

Related Posts

चक्रधरपुर: महिला चोर ने सोने-चांदी की दुकान में लगाई सेंध, लाखों के गहने लेकर फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित गुदड़ी बाजार में रविवार की सुबह एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। यहां एक अज्ञात महिला चोर ने एक सोने-चांदी की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहले सुबह करीब 3 बजे महिला ने दुकान के एलवेस्टर का चादर काटकर अंदर प्रवेश किया और गहनों की बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरी के दौरान एलवेस्टर से हाथ कट जाने के कारण दुकान के भीतर खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि चोर महिला ही थी।

इस पूरी घटना की तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। फुटेज में महिला को दुकान के अंदर घुसते और गहने चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता है।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह पहली बार है जब इस इलाके में किसी महिला द्वारा इस तरह की पेशेवर चोरी को अंजाम दिया गया है।

फिलहाल, घटना के बाद से गुदड़ी बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल है और व्यापारी वर्ग में सुरक्षा को लेकर चिंता गहराती जा रही है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe