Saturday, July 12, 2025

Related Posts

चुन्नीलाल राम हत्याकांड का खुलासा, पत्नी ने ही शिक्षक प्रेमी संग रची थी हत्या की साजिश

बेतिया : खबर बेतिया से हैं जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परवतिया टोला निवासी चुन्नीलाल राम हत्याकांड में बेतिया पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि चुन्नी लाल हत्याकांड में विशाल कुमार पटेल एवं मृतक की पत्नी चांदनी को गिरफ्तार किया गया हैं।

चुन्नीलाल राम हत्याकांड का खुलासा, पत्नी ने ही शिक्षक प्रेमी संग रची थी हत्या की साजिश

पूछताछ व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड का खुलासा – SP शौर्य सुमन

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को बेतिया बरवतलच्छू मार्ग में एक युवक का शव बरामद किया गया। जिसकी हत्या कर शव को लाकर यहां फेंक दिया गया था। घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में एक टीम का गठन कर जांच शुरू की है। मानवीय सूचना एवं मृतक के परिजनों से पूछताछ एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया। इसमें मृतक की पत्नी चांदनी और जगदीश पुर पकड़िया निवासी एक निजी स्कूल के शिक्षक विशाल कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

मृतक की पत्नी चांदनी ने किया खुलासा, कहा- 20 लाख गबन करने के लिए रची मर्डर की पटकथा

एसपी ने बताया कि चुन्नी लाल की पत्नी चांदनी ने हीं विशाल से मिलकर चुन्नी लाल की हत्या को अंजाम दिया है। एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि विशाल कुमार ने जमीन खरीदने के लिए चुन्नीलाल से 31 लाख रुपया लिया था। विशाल का चुन्नी लाल की पत्नी चांदनी से नाजायज संबंध है। लेकिन उसने जमीन मालिक को 11 लाख रुपया हीं अभी भुगतान किया था।

शेष 20 लाख रुपया को गबन करने की नियत से एक राय होकर चांदनी व विशाल ने साजिश के तहत चुन्नीलाल को बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को ले जाकर बरवत लच्छु रास्ते में फेंक दिया। विशाल के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गमछा, शव को ले जाने में प्रयुक्त चार पहिया वाहन और खून लगा विशाल का पैंट भी बरामद किया है।

यह भी पढ़े : अज्ञात अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली, पुत्र की मौत

दीपक कुमार की रिपोर्ट