Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) फिर से राजधानी दिल्ली का रुख करने वाले हैं। चंपाई फिर से कोलकाता के रास्ते दिल्ली जाने वाले हैं। इस बार का उनका दिल्ली दौरा कुछ अलग होने वाला है। कल शाम ही चंपई सोरेन कोलकाता के लिए रवाना हो चुके हैं। वहां से वे सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
Highlights

Champai : क्या बीजेपी में शामिल हो सकते हैं चंपाई
चंपई सोरेन के फिर से दिल्ली जाने को लेकर झारखंड की राजनीति में सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है। उनके दिल्ली जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार फिर से गर्म हो गया है। चर्चा है कि इस बार वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। चंपई सोरेन ने भी इसको लेकर अपना रुख साफ कर दिया था कि अगले 2-3 दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Breaking : हिमंता ने हेमंत सरकार पर बोला धावा, झारखंड में सरकार नहीं डिक्टेटरशिप चल रहा है…
इन सबके बीच चर्चाओं के बाजार गर्म है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या चंपाई सोरेन अपना नया अध्याय शुरु करते हैं या फिर नए साथी के साथ चल पड़ेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो से तीन दिनों में सबकुछ साफ हो जाएगा। हालांकि चंपई सोरेन के मामले में असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी कहा था अगले कुछ दिनों में बीजेपी के तरफ से भी स्टैंड क्लीयर हो जाएगा।