रांची: चंपाई सोरेन कैबिनेट का विस्तार कल संभाव है। इसको लेकर सभी तैयारी पुरी कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट में दो नए मंत्री को शपथ दिलाई जा सकती है।
इसमें एक कांग्रेस और दूसरा झामुमो कोटे से हो सकता है। इस मामले में कांग्रेस के राज्य प्रभारी गुलाम अहमद मीर होटपार जा कर हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चुके है। इसको लेकर जाे बाते निकल कर सामने आ रही है उसक अनुसार होटवार में दोनों नेताओं ने कैबिनेट विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की थी। दोनों नेताओं के बीच दो नए मंत्री के नाम पर सहमती बन चुकी है।
बुधवार को मोरहाबादी मैदान में नशा के विरुद्ध आयोजित जागरूकता अभियान के बाद पत्रकारों ने जब नए मंत्री को लेकर सीएम चंपाई सोरेन से सवाल पूछा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बहुत जल्द मंत्रिपरिषद का विस्तार हो जाएगा। ब
इसको लेकर सुत्र इस बात की पुष्टी कर रहें है कि झामुमो से बैजनाथ राम को मंत्री बनाया जा सकता है। कांग्रेस ने भी बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक में अपने कोटे के मंत्री के नाम तय कर लिए हैं।
कांग्रेस की ओर से इरफान अंसारी के नाम की चर्चा है। बताया जा रहा है कि आलमगीर आलम के बाद कांग्रेस में फिलहाल डॉ. इरफान ही एक मात्र मुस्लिम विधायक हैं।
इसलिए उन्हें मंत्री बनाए जाने से आलमगीर आलम के हटने के बाद अल्पसंख्यकों के बीच संदेश देने के लिए पार्टी अल्पसंख्यक चेहरे को ही सामने रखना चाहती है।