चैंपियन भारतीय टीम वतन लौटी, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

चैंपियन भारतीय टीम वतन लौटी, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

नई दिल्ली : आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद अंतत: आज भारतीय टीम वेस्टइंडीज के बारबाडोस से वतन लौट गई। बारबाडोस में तूफान की वजह से टीम पिछले चार दिनों से फंसी हुई थी। बता दें कि 29 जून को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया गया। रात से ही भारतीय फैंस अपने खिलाड़ियों के इंतजार में खड़े थे। आज जैसे ही विजेता टीम को देखा तो खुशी से झूम उठे। इंडियन टीम एयरपोर्ट से सीधे अपने होटल जाएगी। दोपहर में सभी खिलाड़ी और भारतीय दल के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह 11 बजे मिलने जाएंगे। उसके बाद पूरी टीम मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सच‍िव जय शाह ने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और ल‍िखा कि वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के लिए होनी वाली व‍िक्ट्री परेड में हमारे साथ शामिल हों। जय शाह ने आगे ल‍िखा कि हमारे साथ जश्न मनाने के लिए चार जुलाई को शाम पांच बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, तारीख याद रखें।

यह भी पढ़े : Big Breaking : 13 साल का सूखा खत्म, दूसरी बार T20 चैंपियन बना भारत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: