विधानसभा में आज घुसपैठ व आदिवासी छात्रों की पिटाई पर हंगामे के आसार

विधानसभा में आज घुसपैठ व आदिवासी छात्रों की पिटाई पर हंगामे के आसार

रांची: विधानसभा का मानसून सत्र का पहला दिन (26 जुलाई) को शांतिपूर्वक बीता। पर सोमवार से तस्वीर बदल सकती है। विपक्षी दल के विधायक पाकुड़ में आदिवासी छात्रों की पुलिसिया पिटाई और संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर हेमंत सरकार को घेरने की तैयारी में है।

वहीं, कांग्रेस विधायक शिल्पी नेता तिर्की का बिहारियों से बांग्लादेशी घुसपैठियों की तुलना करना भी नया मुद्दा बन गया है। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 2 अगस्त तक चलेगा। सत्र में प्रश्नकाल, कई विधेयक के साथ अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प भी सदन में आएगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमानत पर छूटने के बाद यह पहला सत्र है। पांचवीं विधानसभा का ये अंतिम विधानसभा सत्र हो सकता है।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएम या महागठबंधन के विधायक एनडीए के हमलों का कैसे जवाब देते हैं। विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे हैं, वहीं महागठबंधन के विधायकों ने भी विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है।

Share with family and friends: