Bokaro : चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के समर्थित भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने अपना नामांकन पर्चा भरा। बाउरी ने अनुमंडल कार्यालय चास पहुंचकर भूमि सुधार अपर समहरता प्रभाष दत्ता के समक्ष नामांकन किया। इस दौरान हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
नामांकन के दौरान गाजे बाजे के साथ उनका भब्य स्वागत किया गया। नामांकन के दौरान धनबाद सांसद ढुल्लू महतो समेत भाजपा, आजसू और एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे। अमर कुमार बाउरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखण्ड में बदलाव का ब्यार है। इस बार इंडिया गठबंधन के बिदाई का वक्त आ गया है।
Chandankiyari Assembly Seat : हेमंत सरकार में लूट मची है-ढुल्लू महतो
चन्दनकियारी की जनता भी हमारे साथ है। हमलोग चुनाव मैदान मे उत्तर गये है। वही धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुल्लु महतो ने कहा कि जबसे झारखंड में कांग्रेस, झामुमो की सरकार बनी है तबसे राज्य में लूट मची है। सरकार का खुलासा सदन में कोई किया है तो वह अमर कुमार बाउरी है, उन्होंने चन्दनकियारी का विकास भी किया है।
Highlights




































