Saturday, August 9, 2025

Related Posts

चांडिल स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों में भीषण टक्कर, कई डिब्बे पटरी से उतरे; बड़ा हादसा टला

Chandil -दो मालगाड़ियों में भीषण टक्कर : शनिवार तड़के झारखंड के सरायकेला जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन चांडिल जंक्शन के पास सुबह करीब 4 बजे दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, टाटा से पुरुलिया की ओर जा रही आयरन लोडेड मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के तुरंत बाद डाउन लाइन पर पटरी से उतर गई। इसी दौरान, विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से बाहर हो गए।

दो मालगाड़ियों में भीषण टक्कर :

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा पिटकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच हुआ। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके की ओर दौड़े। उनका कहना था कि अगर यहां पर यात्री ट्रेन होती तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।

घटना के बाद रेलवे की बड़ी टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है कि आखिर दुर्घटना की वजह क्या रही। फिलहाल क्षतिग्रस्त ट्रैक को दुरुस्त कर रेल यातायात बहाल करने की दिशा में तेजी से काम जारी है।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe