पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से अनुशंसित विद्यालय अध्यापक पद के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक निर्धारित थी। अब इसे बढ़ाकर नौ जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक कर दी गई है। सक्षमता परीक्षा पास विशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से सात जनवरी तक होगी। इसके साथ ही टीआरई-3 पास एक से 12वीं तक शिक्षकों की काउंसिलिंग नौ से 16 जनवरी 2025 तक होगी। हालांकि, प्रधान शिक्षक की काउंसिलिंग की तिथि पहले की तरह ही 20 से 22 दिसंबर ही है।
30 दिसंबर को द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग
द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग 30 दिसंबर को होगी। इस दौरान उच्च, माध्यमिक और पुस्तकालयाध्यक्ष की काउंसिलिंग 30 दिसंबर को होगी। मूल कोटी के उर्दू, बांगला और शारीरिक शिक्षकों की काउंसिलिंग 31 दिसंबर को होगी। स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षकों की दो जनवरी को हगी। मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसिलिंग तीन जनवरी से होगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेद्र सिंह ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है। काउंसिलिंग के दौरान शिक्षकों को अपना सभी प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। जाति, दिव्यांग, नियोजन पत्र, डीएलए व बीएड प्रमाण पत्र, सीटीईटी, बीटीईटी और एसटीईटी प्रमाण पत्र भी लाना होगा।
विवेक रंजन की रिपोर्ट