10वीं गणित की परीक्षा में बदलाव, समयावधि बढ़ाई गई

10वीं गणित की परीक्षा में बदलाव, समयावधि बढ़ाई गई

रांची: रांची काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने 2025 में होने वाली 10वीं कक्षा की गणित परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। आगामी वर्ष से गणित की परीक्षा के लिए समयावधि को ढ़ाई घंटे से बढ़ाकर तीन घंटे कर दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा का पैटर्न और प्रश्नों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

इस बदलाव के पीछे बोर्ड का उद्देश्य छात्रों को अधिक समय प्रदान करना है, ताकि वे प्रश्नपत्र को बेहतर ढंग से समझ सकें और सवालों को हल करने में सुविधा हो। संत जेवियर्स स्कूल की 10वीं गणित की शिक्षक रश्मि श्रीवास्तव ने कहा कि यह बदलाव कोविड के बाद के बदलावों को देखते हुए महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा, “समय बढ़ने से छात्रों को प्रश्नपत्र के फ्रेम को समझने और सवालों को हल करने में मदद मिलेगी।”

संत फ्रांसिस स्कूल हरमू के प्रिंसिपल फादर शाजी जोसफ ने भी इस बदलाव का समर्थन किया और कहा कि इससे एवरेज छात्रों को फायदा होगा। वे अधिक समय लेकर सवालों को ठीक से हल कर सकेंगे और बेहतर स्कोर प्राप्त कर सकेंगे।

इसके अलावा, बोर्ड ने सत्र 2025 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विभिन्न विषयों के मॉडल  प्रश्नपत्र भी जारी कर दिए हैं। शिक्षकों ने बताया कि इन मॉडल प्रश्नपत्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के प्रावधानों के तहत तैयार किया गया है, जिसमें समझ, अनुप्रयोग, विश्लेषण, स्मरण और क्रिटिकल थिंकिंग पर आधारित सवालों पर ध्यान दिया गया है। साथ ही, मार्किंग स्कीम भी जारी की गई है, जिससे छात्र मूल्यांकन की प्रक्रिया को समझ सकेंगे।

 

Share with family and friends: