Hazaribagh : हजारीबाग जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा reshuffle करते हुए कई थाना क्षेत्रों में नए थाना प्रभारियों की तैनाती की है। इसी क्रम में प्रमोद कुमार राय ने कटकमदाग थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है, वहीं पंकज कुमार ने बड़ा बाजार थाना की कमान संभाली है। दोनों अधिकारियों ने पदभार ग्रहण करते ही अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए जनता को विश्वास दिलाया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा।
बड़ा बाजार थाना की जिम्मेदारी संभालेंगे पंकज कुमार
बता दें कि पंकज कुमार पूर्व में कटकमदाग थाना में बतौर थाना प्रभारी पदस्थापित थे और अब उन्हें बड़ा बाजार थाना की जिम्मेदारी दी गई है। पदभार ग्रहण करने के बाद पंकज कुमार ने स्पष्ट किया कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाना होगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरती जाएगी और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना ही उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय से ही अपराध पर नियंत्रण संभव है।
Hazaribagh : कटकमदाग थाना के प्रभारी बने प्रमोद राय
वहीं प्रमोद कुमार राय, जो इससे पूर्व सदर थाना में कनीय अवर निरीक्षक के रूप में कार्यरत थे, अब कटकमदाग थाना के प्रभारी बनकर पहुंचे हैं। उन्होंने पदभार संभालते ही कहा कि वे अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और जनता को भयमुक्त माहौल देने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाएगा और उसी क्रम में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उनका कहना था कि जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, गश्ती व्यवस्था को मजबूत करना और नशे व अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना उनकी कार्य योजना का हिस्सा होगा। हजारीबाग जिले में हुए इस तबादले को पुलिस अधीक्षक की एक बड़ी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें युवाओं में बेहतर पुलिसिंग का संदेश देना और क्राइम कंट्रोल को प्राथमिकता देना मुख्य उद्देश्य है।
जिला प्रशासन को उम्मीद है कि नए पदस्थापित थाना प्रभारी अपने अनुभव और प्रतिबद्धता से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। स्थानीय जनता ने भी इन बदलावों पर संतोष जताया है और उम्मीद जताई है कि अब थाना क्षेत्र में शिकायतों का निष्पादन समय पर होगा और अपराधियों में डर का माहौल बनेगा।
शशांक शेखर की रिपोर्ट—
Highlights