चतरा: भाकपा माओवादी नक्सली कमलेश यादव ने किया सरेंडर

चतरा : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के दुर्दांत एरिया नक्सली कमलेश यादव ने किया सरेंडर.

चतरा, पलामू व लातेहार में आतंक का पर्याय सैक सदस्य गौतम पासवान दस्ते में शामिल

एरिया कमांडर कमलेश यादव ने आत्मसमर्पण किया है.

कमलेश यादव ने किया सरेंडर – प्रशासन ने ‘नई दिशा’ के तहत नक्सली को सौंपा एक लाख का चेक

समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हाल में डीसी अबू इमरान, एसपी राकेश रंजन व सीआरपीएफ 190 बटालियन

कमांडेंट मनोज कुमार के समक्ष नक्सली कमलेश यादव ने सरेंडर किया है. सरकार के आत्मसमर्पण

एवं पुनर्वास नीति ‘नई दिशा’ के तहत नक्सली को एक लाख का चेक सौंपा गया.

कमलेश यादव ने किया सरेंडर – झारखंड पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

एक माह पूर्व प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शीर्ष नक्सली मनोहर गंझु के

साथ एरिया कमांडर कमलेश शामिल था. मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान चितरंजन शहीद हुआ थे.

करीब एक दर्जन नक्सल मामलों में वांछित था एरिया कमांडर की झारखंड पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.

भाकपा माओवादी नक्सली: डीसी और एसपी ने नक्सलियों से की ये अपील

8 साल पूर्व 2014 में भूमि विवाद से तंग आकर एमसीसी संगठन में कमलेश यादव शामिल हुआ था.

डीसी और एसपी ने अन्य फरार नक्सलियों से आत्मसमर्पण नीति के तहत मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि गैरकानूनी रास्ता महफूज नहीं है, इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

 नक्सली कमलेश यादव ने किया सरेंडर – 8 वर्षाे तक नक्सली संगठन में विभिन्न पदों पर रहा सक्रिय

सरकार की पुनर्वास नीति नई दिशा से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने वाला दुर्दांत नक्सली कमलेश यादव

करीब 8 वर्षाे तक प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में विभिन्न पदों पर सक्रिय रहा है.

कमलेश गांव में पुराने भूमि विवाद से परेशान होकर अपने हक और अधिकार की सुरक्षा के

उद्देश्य से करीब 8 वर्ष पूर्व वर्ष 2014 में नक्सली संगठन एमसीसी में शामिल हुआ था.

लेकिन उसे 8 वर्षों में संगठन के लिए भटकने के बजाय इंसाफ नहीं मिला.

उसने बताया कि इंसाफ तो मिलना दूर उसके और उसके परिवार के समक्ष दाना पानी की भी संकट उत्पन्न हो गई थी.

इसके अलावा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान से वह और

उसका पूरा परिवार भी भयभीत रहता था. जिसके बाद उसने अपने परिजनों के माध्यम से

अधिकारियों से संपर्क साध मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद आज उसने डीसी,

एसपी और कमांडेंट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

 नक्सली कमलेश यादव ने किया सरेंडर – विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज

भाकपा माओवादी के दुर्दांत नक्सली एरिया कमांडर कमलेश यादव करीब एक माह पूर्व प्रतापपुर

थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ में संगठन के शीर्ष नक्सली मनोहर गंझू

दस्ते के साथ शामिल था. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ 190 बटालियन का जवान चितरंजन यादव

मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसे तत्काल एअरलिफ्ट

कर इलाज के लिए मेडिका रांची में भर्ती कराया गया था.

जहां इलाज के दौरान उसकी शहादत हो गई थी. इसके अलावे आत्मसमर्पण करने वाले

नक्सली एरिया कमांडर के विरूद्ध चतरा, लातेहार और पलामू जिले के मनातू, कुंदा व प्रतापपुर समेत

अन्य थानों में करीब एक दर्जन से अधिक नक्सल मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस कमलेश के विरुद्ध

झारखंड-बिहार के अन्य थानों में दर्ज मामलों को भी खंगाल रही है. एरिया कमांडर कमलेश यादव

भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नक्सली अरविंद भुईयां, मनोहरगं गंझू और इंदल दस्ते में भी शामिल रहा है.

 नक्सली कमलेश यादव ने किया सरेंडर – नक्सलियों को लगा बड़ा झटका

बहरहाल दुर्दांत नक्सली एरिया कमांडर कमलेश यादव के आत्मसमर्पण से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.

पूछताछ के दौरान नक्सलियों के विरुद्ध मिले कई अहम जानकारियों से पुलिस को और भी सफलता मिलने की उम्मीद है.

तेरी आंख मांडर द्वारा बताए गए संगठन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर पुलिस

और सीआरपीएफ 190 बटालियन की स्पेशल टीम अभियान चलाने में जुट गई है. सरेंडर के

दौरान मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार और

हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी समेत पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान उपस्थित थे.

रिपोर्ट: सोनू भारती

Share with family and friends: