Chatra News: भाजपा कमेटी द्वारा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद कद्दावर नेता कालीचरण सिंह ने भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मां भद्रकाली का आशीर्वाद लिया।
वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए मैं पहले से ही निष्ठा पूर्वक कार्य करते आ रहा हूं। पार्टी ने जिस तरह मुझ पर विश्वाश करते हुए जिम्मेवारी दी है. उसे निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही राम मंदिर को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये हमारे पूर्वजों की लड़ाई थी, जो अब सफल हो पायी है। मंदिर को लेकर पूरे भारत वर्ष में खुशी का माहौल है।