Bokaro : जिले के विभिन्न कार्यालय में लंबे समय से काम कर रहे सीएचसी कर्मी अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर बोकारो सिविल सर्जन कार्यालय मे जुटे थे जहां सुबह से इंतजार कर रहे सीएचसी कर्मियों के धैर्य का बांध उस समय टूट गया जब शाम 6 बजे भी उनका अनुभव प्रमाण पत्र बोकारो सिविल सर्जन कार्यालय से निर्गत नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें- Giridih Breaking : घर में रखे गैस सिलेंडर पर आग लगने से मची अफरातफरी…
Bokaro : लंबे समय से काम कर रहे कर्मियों को परमामेंट करने की मांग
सीएचसी कर्मियों ने आरोप लगाया कि हमारी लंबी समय से मांग थी कि जो भी सीएचसी कर्मी सरकारी अस्पताल में अनुबंध के आधार पर काम कर रहे हैं उन्हें परमानेंट किया जाय और अब जब सरकार के तरफ से बहाली निकाला गया है तो हमारा अनुभव प्रमाण पत्र निर्गत को लेकर काम के बाद भी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें- Saraikela : करोड़ों की लागत में बन रहा निर्माण से पहले ही बीमार, दीवारों में दरारें देख भड़के ज़िप अध्यक्ष
सुबह 9 बजे से शाम के 7 बजे के बाद भी अनुभव प्रमाण पत्र न मिलने के चलते सभी कर्मी सिविल सर्जन चेंबर को घेरे रखे हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक सिविल सर्जन की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कर्मियों में प्रबंधन के खिलाफ रोष का माहौल है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Jamtara : पुलिसकर्मी पर घर में घुसकर आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने कर दी…
RIMS में चाय पीकर डॉक्टर बेहोश, जहर की आशंका से हड़कंप, कैंटीन सील
Hazaribagh : बिना नंबर और रजिस्ट्रेशन के चलना पड़ा महंगा, 100 से ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा जप्त
Surya hansda encounter नहीं हत्या थी! भाजपा जांच समिति ने बाबूलाल मरांडी को सौंपी रिपोर्ट
Highlights