मंजेश कुमार
सहरसा:त्योहारों का मौसम खत्म होते ही शादी समय शुरू हो गया है। त्यौहार के अलावा शादी में भी बिहार से बाहर रहने वाले बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं। ऐसे में इस समय भी टिकट की मारामारी होती है और लोगों को आने के लिए टिकट नहीं मिल पाता है। ऐसे में अब रेलवे ने एक बार फिर बिहार आने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है। रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए एक नया एसी स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। यह स्पेशल ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस है जो आनंद विहार से सहरसा तक चलेगी।
यह ट्रेन सहरसा से आनंद विहार के बीच दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सुपौल होते हुए चलेगी। यह ट्रेन चार दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी जो कि सहरसा से दिल्ली के बीच गढ़बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा होते हुए आनंद विहार जाएगी और उधर से फिर उसी रास्ते से वापस आएगी। यह ट्रेन सहरसा से रात के 08:30 बजे खुल कर तीसरे दिन सुबह में 02:00 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। जबकि यह ट्रेन आनंद विहार से सुबह 05:15 बजे खुलेगी और तीसरे दिन रात 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Saharsa और कैमूर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, राज्य सरकार ने…
Saharsa Saharsa Saharsa
Saharsa