रांची: अरगोड़ा पुलिस ने ठगी के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी पांच बार ठगी के आरोप में जेल जा चुका है. यह महाठग ऑनलाइन भुगतान का जाल बिछाकर दुकानदारों को ठगने का काम करता था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, अरगोड़ा पुलिस ने मंगलवार की रात को उसे धुर्वा से गिरफ्तार किया है.
इस मामले में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आरोपी को पहले भी ठगी के आरोप में पांच बार जेल भेजा जा चुका है. लेकिन इसके बाद भी आरोपी में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं आया है। इस बार आरोपी अनिल ने रांची के अरगोड़ा स्थित जेडी ज्वेलर्स को ठगा. जिसके बाद, जेवर दुकानदार जनार्दन कुमार सोनी ने अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.
जेवर दुकानदार के अनुसार, सोमवार की शाम को एक व्यक्ति ने उनके जेवर दुकान पर पहुंचकर 57 हजार रुपये का एक मंगलसूत्र खरीदा.और मंगलसूत्र का भुगतान किया. लेकिन बाद में पता चला कि भुगतान के बाद भी पैसा दुकारनदार के खाते में पैसा नहीं गया। जब दुकानदार ने मंगलसूत्र खरीदने वाले से संपर्क किया तो उसने पहले आनाकानी की और बाद में अपना मोबाइल बंद कर दिया.
ठगी के बाद, जेवर दुकानदार जनार्दन कुमार सोनी सीधे रांची के अरगोड़ा थाने गए और मामला दर्ज करवाया. उन्होंने पुलिस को आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी प्रदान किया. जब पुलिस ने फुटेज देखा, तो उन्हें यह जानकरी मिली कि आरोपी शातिर ठग अनिल कुमार है.