Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

3 बम एक साथ जोड़ने के दौरान जोरदार धमाका, युवक की मौके पर मौत

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित बराही गांव के निवासी हरी ऋषिदेव के 16 साल के पुत्र अंनु कुमार ने एक स्टील के गिलास में तीन बम को एक साथ जोड़ कर फोड़ना महंगा पड़ गया। बम में आग लग जाने से बम फट गया और उस लड़के के सीने में बम का टुकड़ा लग गया। जिससे लड़का बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों में भय और अफरा-तफरी का माहौल...

नो एंट्री आंदोलन पर बवाल: ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में बड़ा हंगामा देखने को मिला। तांबो चौक पर उस समय हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए जब नो एंट्री आंदोलन को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस हिंसक झड़प से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान सदर एसडीपीओ बहामन टूटी का वाहन भी पत्थरबाजी में क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों की मांग — दिन में भारी वाहनों के...

मोतिहारी में गरजे ओवैसी, कहा- 15 और 20 साल के जंगलराज से रहें सावधान

मोतिहारी : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज मोतिहारी के ढाका विधानसभा में अपने पार्टी के प्रत्याशी राणा रंजीत सिंह के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। ओवैसी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जिसमें बड़ी संख्या मुस्लिमों की थी। ओवैसी ने चुनावी मंच से एनडीए और महागठबांधन दोनों के नेताओं को निशाना साधा।15 वर्ष लालू-राबड़ी का और 20 वर्ष नीतीश के जंगलराज से बिहार को निकालना है - असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 15 वर्ष लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी के जंगलराज और 20 वर्ष नीतीश कुमार के जंगलराज से बिहार को निकालना है। तेजस्वी...

रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

रांची के रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ। हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और व्रतियों ने सूर्य देवता से सुख-समृद्धि की कामना की।


रांची: रांची के रातू तालाब में मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
सूर्योदय के समय तालाब के जल में खड़े होकर व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया और अपनी तथा अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

तालाब किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में फल, प्रसाद और पूजा सामग्री लेकर पहुंचीं। वातावरण “जय छठी मईया” के जयघोष और लोकगीतों से गूंज उठा।


 Key Highlights

  • रांची के रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन।

  • हजारों श्रद्धालु सुबह-सुबह पहुंचे तालाब किनारे, किया सूर्य देवता का दर्शन।

  • छठव्रतियों ने की मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना, पूरा हुआ चार दिवसीय अनुष्ठान।

  • कई व्रतियों ने घरों में ही अर्घ्य अर्पित कर सूर्य उपासना की।

  • प्रशासन और स्वयंसेवकों की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम।


कई छठव्रतियों ने घरों में ही घरेलू घाट बनाकर अर्घ्य अर्पित किया। श्रद्धा और आस्था का ये दृश्य पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिकता का संदेश दे गया।

चार दिनों तक चले इस पर्व में व्रतियों ने नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ्य की परंपराएं पूरी निष्ठा से निभाईं। रविवार शाम को संध्या अर्घ्य के दौरान भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे।

प्रशासन ने छठ घाटों पर सुरक्षा, रोशनी, सफाई और चिकित्सा की व्यापक व्यवस्था की थी। स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों ने भी श्रद्धालुओं की सहायता की।

Related Posts

 Birsa Munda Jail Chhath Puja News: Jharkhand Jails में छठ पूजा...

झारखंड की विभिन्न जेलों में छठ पूजा का आयोजन हुआ। रांची के बिरसा मुंडा जेल में 16 कैदियों सहित राज्यभर के 56 कैदियों ने...

Hazaribagh News: छठ के दौरान अर्घ्य देते वक्त महिला की हृदयाघात...

हजारीबाग के बंसवारी घाट पर अर्घ्य देते समय छठव्रती महिला ममता कुमारी की हृदयाघात से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां...

Cyclone Dana Alert: झारखंड में भारी बारिश और तेज हवाओं की...

चक्रवाती तूफान 'दाना' के असर से झारखंड में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। मौसम विभाग ने 28 से 31 अक्टूबर तक...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel