नई दिल्ली: छठ बिहार का महापर्व के रूप में जाना जाता है। छठ पर्व के अवसर पर बाहर रहने वाले लाखों लोग अपने गांव को लौटते हैं जबकि बहुत अधिक संख्या में लोग देश और दुनिया के विभिन्न शहरों में भी छठ महापर्व धूमधाम से मनाते हैं। इस वर्ष दिल्ली में मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ के अवसर पर छुट्टी की घोषणा की है। सीएम आतिशी ने दिल्ली के एलजी के पत्र प्राप्त होने के बाद सात नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है।
दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिख कर छठ के अवसर पर सार्वजानिक छुट्टी की घोषणा करने के लिए अनुरोध किया। एलजी के चिट्ठी के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर छठ के अवसर पर सात नवंबर को सार्वजानिक पूर्णकालिक छुट्टी की घोषणा करने का निर्देश दिया है।
मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Aurangabad में धूमधाम से मनाया जा रहा है सोहराई पर्व
Delhi Delhi Delhi