एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अमन साहू के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन की जांच करेगा छत्तीसगढ़ पुलिस

रांची: छत्तीसगढ़ पुलिस एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संभावित संबंधों की गहन जांच करेगी। रायपुर पुलिस ने अमन साहू को दूसरी बार प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए अदालत में याचिका दायर की है। पुलिस द्वारा चार दिन की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
रायपुर के एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अमन साहू से पूछताछ की जाएगी, और इस मामले में मुंबई पुलिस ने भी उसके लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधों की जानकारी मांगी है। अमन पर रायपुर गोलीकांड का मामला दर्ज है, और पहले भी गंज थाना पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है।
अमन साहू वर्तमान में चाईबासा जेल में बंद है। पिछले साल मई में लातेहार के बालूमाथ थाने की पुलिस ने टोरी-शिवपुर रेलखंड पर हुई फायरिंग मामले में उसे रिमांड पर लिया था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि उसके लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई से संबंध हैं। उसने बताया कि जेल में रहते हुए अन्य कैदियों के माध्यम से उसका लॉरेंस से संपर्क हुआ था।
अमन पर हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट के 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह के पास 250 से ज्यादा हथियार हैं, जिनमें पांच एके-47, नौ कार्बाइन, और 166 पिस्टल शामिल हैं। ये हथियार उसे मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के हथियार सप्लायर शिवा सरदार से प्राप्त हुए थे।
यह जांच इस बात को उजागर कर सकती है कि अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बीच आपसी संबंध किस प्रकार काम कर रहे हैं, और इससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिल सकती है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img