अगले तीन वर्षों में Naxal Free होगा छत्तीसगढ़, डिप्टी सीएम ने…

Naxal Free

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने जा रही है। मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य में हम यूसीसी लागू करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में हम राज्य से नक्सलवाद को भी खत्म कर लेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों से बातचीत के बात को समर्थन देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य नक्सलियों को मुख्यधारा में लाना है।

मेरा मानना है कि अगले तीन वर्षों में राज्य में नक्सलवाद की समस्या खत्म (Naxal Free)  हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बंदूक के दम पर नक्सलवाद खत्म कर पाना आसान नहीं है इसलिए हम नक्सलियों से बातचीत के पक्षधर हैं। हम व्यापक दृष्टिकोण के साथ कई पहलुओं पर काम कर रहे हैं। बता दें कि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बुधवार को दिल्ली दौरे पर गये थे। दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया और अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh के बच्चे अब अपनी भाषा में कर सकेंगे पढाई, विष्णुदेव साय ने…

https://youtube.com/22scope

Naxal Free
Share with family and friends: