रायपुर (छत्तीसगढ़): रेलवे छत्तीसगढ़ को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रही है। दूसरी वंदे भारत ट्रेन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से विशाखापत्तनम तक चलेगी जिसके लिए ट्रेन का रैक बिलासपुर पहुंच चूका है। ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के पास यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी जिसके लिए खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेलवे मंत्रालय को पत्र लिख कर मांग की थी।
पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रायपुर से नागपुर के बीच चलती है। मिली जानकारी के अनुसार दूसरी वंदे भारत दुर्ग से विशाखापत्तनम तक चलेगी जो कि सुबह 6 बजे दुर्ग से चलेगी और दोपहर 2.30 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी। वहीं विशाखापत्तनम से यह ट्रेन 3.15 बजे रवाना होगी और वापस दुर्ग रात के 11:50 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- CM के पास नहीं है जनता से मिलने का वक्त, वे तो…, तेजस्वी ने बढ़ते अपराध पर…
Chhattisgarh Chhattisgarh
Chhattisgarh