रांची: विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सलाह दी है कि वह वित्तीय स्थिति पर श्वेत-पत्र जारी करें.
जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे, तो उनके पूर्व की सरकार की वित्तीय स्थिति के बारे में उन्होंने एक श्वेत पत्र जारी किया था.
विधायक ने कहा कि 23 फरवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र अप्रत्याशित रूप से छोटा है,इस से पहले 2020 में 18 कार्य दिवस 2021 में 16,2022 में में 17 कार्य दिवस और 2023 में 17 कार्य दिवस थे.
वहीं 2024 में मात्र सात दिन तय किये गये हैं. श्री राय ने कहा कि बजट सत्र छोटा करने का एक कारण यह भी हो सकता है कि मंत्री परिषद के विस्तार के बाद चंपाई सोरेन की सरकार अस्थिर है.
बजट सत्र के प्रत्येक दिन बजट की वित्तीय मांगों पर मतदान होती है. वित्तीय मामलों के मतदान में अगर सरकार जरूरी संख्या नहीं जुटा पाती है, तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ता है.