Bihar Jharkhand News

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया भगवान बिरसा को नमन

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

KHUNTI : झारखंड के 11वें राज्यपाल के रुप में शपथ ग्रहण करने के बाद सीपी राधाकृष्णन आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्मस्थली उलिहातू गये. वहाँ भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने वहाँ उनके वंशजों से भी मुलाकात की. इसके पूर्व राज्यपाल के खूँटी आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सखी मण्डल की दीदियों ने उनका स्वागत किया.

राज्य के लोग बहुत सीधे-सादे और भोले-भाले हैं: राज्यपाल


इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 1875 ई० में हुआ और वे 1900 ई० में 25 वर्ष की अल्पायु में ही देश के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो गये. ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही आज हम सभी को स्वतंत्र भारत का नागरिक कहलाने का गौरव प्राप्त है. और आज हमारा देश विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि इस राज्य के लोग बहुत सीधे-सादे और भोले-भाले हैं. उन्होंने कहा कि वे यहां के लोगों के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहूंगा.

राजभवन के बिरसा मंडप में ली शपथ

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आज राज भवन के बिरसा मंडप में झारखण्ड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री अपरेश कुमार सिंह ने झारखण्ड राज्य के राज्यपाल के पद की शपथ दिलाई. इससे पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राज्यपाल की नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तेलंगाना की राज्यपाल डॉ० तमिलिसाई सौंदराराजन, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल० मुरुगन, झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, सांसद, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरीय पदाधिकारीगण एवं गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे.


विकास के बिना राज्य में गरीबी दूर नहीं की जा सकती: राज्यपाल


राज्यपाल ने शपथ ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि विकास के बिना राज्य में गरीबी दूर नहीं की जा सकती है. विकास के लिए राज्य में विभिन्न आधारभूत संरचनाओं, सिंचाई, पेयजलपूर्ति, शिक्षा एवं आवास इत्यादि के क्षेत्र में व्यापक कार्य करने होंगे.

रिपोर्ट : मदन

Recent Posts

Follow Us