राजधानी पटना में छोटू महाराज सिने कैफे का उद्घाटन

Patna-छोटू महाराज सिने कैफे- मीडिया और मनोरंजन की दुनिया में अग्रणी, फिल्म निर्माण,

 फिल्म वितरण और फ़िल्म के प्रदर्शन के क्षेत्र में सक्रिय कंपनी सेरा सेरा ने

राजधानी पटना में छोटू महाराज सिने कैफे की शुरुआत की है.

इस सिनेमाघर की शुरुआत करते हुए सेरा सेरा के चेयरमैन सतीश पंचारिया ने कहा है

कि सेरा सेरा ने भारत भर में 9000 छोटू महाराज सिनेमा खोलने की योजना बनाई है,

इसमें से 350 छोटू महाराज सिनेमाघर सिर्फ बिहार खोलने की योजना है.

अब तक 20 सिनेमाघरों के लिए डील साईन किया जा चुका है.

छोटू महाराज सिने कैफे की शुरुआत बदलेगी पटना

सेरा सेरा ने 2018 में भारत के टायर 2 और टायर 3 शहरों के किफायती थिएटरों में

बड़े पैमाने पर व्यावसायिक अवसर की तलाश में

“छोटू महाराज सिनेमा” का अपना पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है.

नये कारोबारियों के लिए यह एक मौका है,

40 से 50 लाख के निवेश इसकी शुरुआत की जा सकती है.

यहां बता दें कि छोटू महाराज तेजी से बढ़ती सिनेमा श्रृंखला है,

स्क्रीन डोम थियेटर में 100 लोगों के बैठने की क्षमता रहती है

जबकि 50 फीट वाले सिने कैफे में 150 लोगों की बैठने की क्षमता होती है.

इग्लू डोम स्ट्रक्चर्ड थियेटर की पहली शुरुआत

इग्लू डोम स्ट्रक्चर्ड थियेटर का आकर्षण का केंद्र है.  

किसी भी एंगल से देखने से यह कहीं ज्यादा आरामदायक अनुभव होता है.

इस थिएटर को सिर्फ 15 दिनों में इंस्टॉल किया जा सकता है,

साथ ही आवश्यकता पड़ने पर आसानी से स्थानांतरित भी किया जा सकता है.

इसमें किफायती दाम पर दर्शकों के लिए भोजन भी उपलब्ध किया जाता है.

सेरा सेरा भारत के सबसे बड़े डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है.

इसकी तकनीक का उपयोग दुनिया में 1800 से अधिक सिनेमा पार्टनर्स और

भारत में 800 से अधिक सिनेमा पार्टनर्स द्वारा किया जाता है.

सेरा सेरा हर साल लगभग 1000 से अधिक रीजनल और बॉलीवुड कंटेंट की प्रोसेसिंग करता है.

के सेरा सेरा भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में एचडी तकनीक लाने वाली पहली कंपनी थी.

राजधानी पटना में देर रात गायिका के साथ सामूहिक बलात्कार

Share with family and friends: