रांची : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती यानी 15 नवंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनजाति गौरव दिवस के रूप में घोषित करने की मंजूरी दे दी है. इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है. भाजपा प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने बताया कि 15 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे भोपाल से प्रधानमंत्री इसकी घोषणा करेंगे.
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को झारखंड के 2000 गाँव में जनजाति दिवस मनाया जाएगा और तमाम गांव की कमियों को सूचीबद्ध कर समाधान का रास्ता ढूंढा जाएगा. वहीं रवि शंकर उरांव ने राज्य सरकार को चुनावती देते हुए कहा कि झारखंड की सरकार जनजातियों के नाम पर सत्ता में बैठी है. उस सरकार से आग्रह है कि जैसे महात्मा गांधी के बारे में प्रत्येक सिनेमाघर में खासकर गुजरात में फ़िल्म शुरू होने से पहले 5 मिनट की जीवनी दिखाई जाती है. ऐसे ही सभी सिनेमाघरों में भी छोटी फ़िल्म दिखाए जाने का आदेश सकरार को जारी करना चाहिए.
रिपोर्ट : मदन सिंह
अब विस में उठेगा JPSC का मामला, बीजेपी ने की CBI जांच की मांग