मुखिया ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन

नालंदा : प्रखंड क्षेत्र के पथरौरा पंचायत के चंदौरा गांव में नव निर्मित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र एवं यात्री विश्राम शेड का उद्घाटन पंचायत के मुखिया रेखा देवी के द्वारा वुधवार को किया गया। मुखिया ने कहा कि पंचायत की जनता ने विकास को लेकर मुझे चुना है, मैं पंचायत के उन्मुखी विकास को लेकर कृत संकल्पित हूं। आज यहां पर केंद्र संख्या-68 को मॉडल आंगनबाड़ी के रूप में बनाया गया है। जिससे हमारे नन्हें मुन्हें बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास सकारात्मक ढंग से होगा।

उन्होंने कहा कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को सोचने समझने के लिए दीवारों पर चित्र एवं व्यंजन का फोटो प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में तीन से छह वर्ष के बच्चे आते हैं। ऐसे में उनके समुचित मानसिक व शारीरिक विकास होना जरूरी है। यहां बच्चों में ज्ञान भरने के साथ साथ स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था किया गया है। बैठने के लिए कुर्सी एवं खेलने के लिए फील्ड भी है।बच्चे को समुचित पोषण मिल सके इसके लिए पोषण वाटिका बनाया गया है।

रेखा देवी ने कहा कि गांव के लोगों को मुख्य मार्ग पर धूप वर्षा में से बचने के लिए यात्री शेड भी बनाया गया है। मेरा पूरा पूरा प्रयास है कि पथरौरा पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में पहचान हो। इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी मो शाहिद अंसारी ने बताया कि जिला उप विकास आयुक्त के आदेशानुसार मनरेगा के माध्यम से जिले में मॉडल आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में प्रखंड के अबतक छह आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाया गया है, जिसमें पथरौरा भी एक है। यहां पर नौ लाख 10 हजार की लागत से बच्चों के लिए सभी प्रकार की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया गया है।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

Share with family and friends: