Saturday, September 27, 2025

Related Posts

मुख्यमंत्री ने कुर्जी नाला व आनंदपुरी नाला निर्माण योजना का किया शिलान्यास, तेजी से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी दो अगस्त को पटना जिलान्तर्गत आशियाना दीघा रोड में राजीव नगर के पास बने कार्यक्रम स्थल से 181 करोड़ रुपए लागत की कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) निर्माण योजना का और राजापुर पुल के पास बने कार्यक्रम स्थल से 91.27 करोड़ रुपए लागत की आनंदपुरी नाला निर्माण योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने शिलान्यास करने के पश्चात् कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) एवं आनंदपुरी नाला का निरीक्षण भी किया।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

नाला निर्माण योजना के अंतर्गत नाले का पक्कीकरण किया जाएगा

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नाला निर्माण योजना के अंतर्गत नाले का पक्कीकरण किया जाएगा और इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों को तेजी से पूर्ण करें। कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री का पूरे उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया और इस विकास कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Nitish Ing 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मुख्यमंत्री ने 21 फरवरी 2025 को पटना जिले के विकास कार्यों का लिया था जायजा

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान हमने 21 फरवरी 2025 को पटना जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया था और उस दौरान जिले की कई विकास योजनाओं की घोषणाएं की थीं। उसी समय मैंने आनंदपुरी नाला व कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) का निरीक्षण किया था जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। उनकी समस्याओं को देखते हुए मैंने निर्देश दिया था कि इन नालों को ठीक करते हुए इसके ऊपर सड़क निर्माण किया जाए ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो। मुझे खुशी है कि आज नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा इन दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास तथा कार्यारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने पर जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी एवं नाले के ऊपर टू-लेन सड़क निर्माण से लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। शहर भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा।

Nitish Ing 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

राजीव नगर नाला पटना शहर के जल निकासी हेतु एक महत्वपूर्ण नाला है

राजीव नगर नाला पटना शहर के जल निकासी हेतु एक महत्वपूर्ण नाला है। इसकी लंबाई 4.26 किलोमीटर है जो दीघा आशियाना रोड से प्रारंभ होकर कुर्जी ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन पर समाप्त होता है। राजीव नगर नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क निर्माण की लागत राशि 181 करोड़ रुपए है। वहीं आनंदपुरी नाला पटना शहर के जल निकासी हेतु एक महत्वपूर्ण नाला है। इसकी लंबाई लगभग चार किलोमीटर है जो बाबा चौक से शुरू होकर अटल पथ एवं एएन कॉलेज के पास से राजापुर पुल ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन पर समाप्त होता है। आनंदपुरी नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क निर्माण की कुल लागत राशि 91.27 करोड़ रुपए है।

Nitish Ing 3 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

CM के साथ डिप्टी सीएम, कई मंत्री व अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक डॉ. संजीव चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात व यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों का किया लोकार्पण, दिखायी हरी झंडी

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe