मुख्यमंत्री ने 827 माध्यमिक विद्यालयों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 827 माध्यमिक विद्यालयों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र सौंपा. यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह राजधानी के मोरहाबादी मैदान स्थित डॉ रामदयाल मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री, आलमगीर आलम, श्रम संसाधन मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और कई अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम को दौरान J-guruji app लॉन्च किया गया. एप का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आॅनलाइन किया. इस app के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल उपलब्ध होगा.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार राज्य की जनता को ध्यान में रखते हुए काम करती है. हमलोगों ने जब से सरकार बनाया उस दिन से ही कई चुनोउतीयों का सामना कर रहे है. फिर चाहे कोरोना महामारी हो या सुखाड़ जैसी समस्या हो. सभी समस्या का सामना किया. साथ ही विपक्ष भी हमें बाधित करने के लिए नित नए काम कर रहे खैर वो उनका काम है करने दीजिए.

उन्होंने कहा कि हम ये नहीं कहते कि इस राज्य की समस्या को तुरंत ही खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन अब लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गयी है. एक साल में हमने इतनी नियुक्तियां दी है. ढाई साल तो कोरोना में ही चला गया, गैर सरकारी क्षेत्र में शिविर लगाकर 33 हजार लोगों को रोजगार दिया. 20 वर्ष तक राज्य में नियमावली नहीं बनी. Jpsc में मुख्यमंत्री या मंत्री के रिश्तेदारों को नौकरी दी गयी, ये आरोप भी लगा.

मुख्यमंत्री ने कहा अपने इस कार्यकाल में ऐसे फैसले लिए हैं. न जिसका देश में इतिहास बना है. कोरोना काल मे मजदूरों को बचाने में हमारे दो दो मंत्रियों ने अपनी जान गवाई है, चाहे हाजी हुसैन हो या जगरनाथ मेहतो, लेकिन फिर भी हमसभी नहीं रुकते. यहां कोई काम करना शेर के जबड़े से अनाज छिनने के बड़ाबर है.

बहुत मेहनत से आज आपलोगों को आज नियुक्तियां दी जा रही है. आप लोग हमारे स्वाभिमान को बरकरार रखें यह उम्मीद करते हैं. क्योंकि हम बहुत स्वाभिमानी आदमी हैं, जहां खड़े होते हैं डटकर खड़े होते हैं. इसीलिए मेरे लिए कई कांटे रास्ते मे बिछाए जाते हैं. लेकिन आज भी आपके बीच मे ज्यों के त्यों खड़े हैं.

रिपोर्टः मदन सिंह

 

Share with family and friends: