गिरिडीह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह से सरकार आपके द्वार
कार्यक्रम की शुरुवात करेंगे.
गिरिडीह शहर के झंडा मैदान में मुख्यमंत्री के आगमन को
लेकर तैयारी हो रही है. सोमवार डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू,
एएसपी हारिश बिन जमा समेत अन्य अधिकारियों ने
झंडा मैदान पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया.
इस दौरान डीसी एसपी ने सभा स्थल पर बन रहे पंडाल समेत पूरे स्थल का निरीक्षण किया.
डीसी एसपी ने अन्य अधिकारियों समेत नगर निगम
अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
आपको बता दें कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार योजना के
दूसरे चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह से करेंगे.
जिसे लेकर झंडा मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.
इस बाबत उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि आपकी
सरकार आपके द्वार योजना के दूसरे चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री गिरिडीह से करेंगे.
जिसको लेकर झंडा मैदान सभा स्थल का निरीक्षण किया गया.
उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक और 1 नवंबर
से 14 नवंबर तक यह योजना जिलेभर में चलाया जाएगा और इससे लोगों को अच्छादित किया जाएगा.
सरकार आपके द्वार – सभी प्रखंडों में लगेगा कैंप
उन्होंने बताया कि इस योजना को जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में कैंप के
माध्यम से लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की प्रायोजित योजना
और परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया जाएगा. डीसी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में लाभुक लाभ ले सकते हैं. पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने बताया कि कार्यक्रम सभा स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही अन्य स्थलों को भी चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को देखते हुए पर्याप्त मात्रा अधिकारियों के साथ बलों की भी तैनाती की जाएगी. स्थल निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम विशाल दीप खलको, उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी, डीएसपी संजय राणा, प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार, एएसपी हरीश बिन जमा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.