Saturday, August 2, 2025

Related Posts

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: शिक्षा कर्मियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी

  • रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को मिलेगा अब दुगुना मानदेय

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ट्विटर पर बड़ा ऐलान करते हुए राज्य के शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के मानदेय में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवंबर 2005 में उनकी सरकार के गठन के बाद से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में जहां राज्य का शिक्षा बजट मात्र 4366 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह बढ़कर 77690 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान शिक्षकों की भारी संख्या में नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों का निर्माण और आधारभूत ढांचे का विकास किया गया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की भूमिका अहम रही है। इसे ध्यान में रखते हुए इनके मानदेय को दोगुना करने का फैसला लिया गया है।

मानदेय में हुई प्रमुख बढ़ोतरी:

  • मध्याह्न भोजन योजना के रसोइये:
    अब तक 1650 रुपये मासिक मानदेय पा रहे रसोइयों को अब 3300 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

  • माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी:
    अब तक 5000 रुपये मानदेय पा रहे रात्रि प्रहरियों को अब 10000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

  • शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक:
    इनके मानदेय को 8000 रुपये से बढ़ाकर 16000 रुपये कर दिया गया है। साथ ही, वार्षिक वेतनवृद्धि 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये की गई है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस निर्णय से इन कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और भी उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। यह कदम शिक्षा व्यवस्था में सुधार और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।


127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe