मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण से की समृद्धि यात्रा शुरुआत,कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का किया भ्रमण, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण से की समृद्धि यात्रा शुरुआत,कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का किया भ्रमण, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

पटना: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज समृद्धि यात्रा की शुरुआत करते हुए पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुमारबाग स्थित निर्माणाधीन वर्धन सी०बी०जी० प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह जल्द शुरू हो जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विशेष आर्थिक क्षेत्र, कुमारबाग का निरीक्षण किया तथा वहां निर्माण कराई जाने वाली विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को भी देखा। मुख्यमंत्री ने प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर, कुमारबाग का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया एवं कुमारबाग स्थित कामकाजी महिला छात्रावास के भवन का शिलान्यास किया।

WhatsApp Image 2026 01 16 at 17.39.30 1 22Scope News

उद्यमियों से उत्पादन निर्माण, लाभ और गुणवत्ता के बारे में ली विस्तृत जानकारी

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत व्यवसाय शुरू करने वाले उद्यमियों के विभिन्न उत्पादों का निरीक्षण किया। स्टॉल निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद्य उत्पाद, गारमेंट्स, फ्लाई ऐश ब्रिक्स और बाथिंग लग्जरी आदि से जुड़े स्टॉलों को देखा। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद उद्यमियों से उत्पाद निर्माण, लाभ और गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

औद्योगिक इकाइयों का किया निरीक्षण, निर्मित होने वाले उत्पादों की ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने कुमारबाग में कार्यरत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण कर वहां निर्मित होने वाले उत्पादों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुये कहा कि यहां औद्योगिक इकाई अच्छी बनी है और सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि सभी लोग आगे बढ़ें, अपना व्यवसाय बढ़ाएं। सरकार उन्हें हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि उद्यमी और निवेशकों के लिए राज्य सरकार विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है ताकि निवेशकों को अनुकूल औद्योगिक वातावरण मिल सके और बेहतर ढंग से उद्योग स्थापित हो सके। कुमारबाग में विभिन्न औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इससे इस क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास तेजी से हो रहा है। कुमारबाग एक सशक्त औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है।

जीविका दीदियों के स्टॉल का भी किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी पहल से हमलोगों का जीवन अच्छा हुआ है और हमारा परिवार आगे बढ़ रहा है।

WhatsApp Image 2026 01 16 at 17.39.30 22Scope News

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और सांसद और विधायक थे मौजूद

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, सांसद डॉ० संजय कुमार जायसवाल, सांसद श्री सुनील कुमार, विधायक श्री समृद्ध वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, उद्योग विभाग के सचिव श्री कुंदन कुमार, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त श्री गिरिवर दयाल सिंह, चंपारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरकिशोर राय, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी श्री तरणजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक, बेतिया श्री शौर्य सुमन सहित अन्य वरीय अधिकारी, उत्पादन इकाइयों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2026 01 16 at 17.39.30 3 22Scope News

पश्चिमी चंपारण में चल रही सरकार प्रायोजित योजनाओं की दी जानकारी 

पहले पश्चिमी चंपारण का बुरा हाल था अब हम लोगों ने इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज मेडिकल कॉलेज पैरामेडिकल संस्थान की स्थापना की,ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया है, सड़क और पुलों का निर्माण कराया गया है, चंपारण का हर क्षेत्र में विकास किया गया है और आगे भी कार्य किया जाएगा l मैंने सबसे पहली यात्रा चंपारण से ही किया और इस बार भी समृद्धि यात्रा कर रहा हूं l महिलाओं को रोजगार के लिए ₹200000 की सहायता दी जाएगीl कुमार बाग में बंद पड़ी उद्योगों को चालू किया जाएगा और अन्य उद्योग लगाए जाएंगे, चनपटिया में भी चीनी मिलों को चालू किया जाएगा, सभी पंचायत में सुधा दूध बिक्री केंद्र खोला जाएगा, सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोला जाएगा, बेतिया अस्पताल को विशिष्ट अस्पताल बनाया जाएगा, सबका सम्मान सभी कुछ सरकारी व्यवस्था का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा l

ये भी पढ़े :  दिल्ली की तर्ज पर मुंबई में बन रहा 30 मंजिला बिहार भवन

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img