31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री युवाओं को सौंपेंगे ऑफर लेटर, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

पलामूः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 अक्टूबर को मेदनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को ऑफर लेटर सौंपेंगे. इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर उपायुक्त शशि रंजन सक्रीय है. इसी के निमित उन्होंने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग टास्क सौंपे.

31 अक्टूबर के दिन मुख्यमंत्री पलामू प्रमंडल अंतर्गत कौशल विकास के तहत 4 हज़ार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर सौंपेंगे. वहीं नियोजन विभाग के तहत 600 से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर दिया जाएगा. उपायुक्त ने भवन निर्माण के अभियंता को स्टेज की गुणवत्ता और चिंयाकी हेलीपैड पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया.

उपायुक्त ने नगर आयुक्त को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी पर नजर बनाए रखने का निर्देश भी संबंधित विभाग को दिया. उन्होंने रुट लाइनिंग, सेफ हाउस, ट्रैफिक मैनेजमेंट, क्राउड मैनेजमेंट, वाहन पार्किंग, विधि-व्यवस्था सहित अन्य बिंदु पर विभिन्न निर्देश दिए. मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार उपस्थित थे.

रिपोर्टः दिवाकर सिंह

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img