Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे मुखिया राजू बैठा

मोतिहारी : मोतिहारी सदर प्रखंड स्थित गोढ़वा पंचायत के मुखिया राजू बैठा अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए। प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू किया है। राजू बैठा ने बताया कि जिला और अनुमंडल प्रशासन जबतक उनके मांगों को नहीं मानती है तबतक वह अनशन पर बैठे रहेंगे। राजू बैठा के समर्थन में उनके पंचायत के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत के लोग अनशन स्थल पर बैठे हुए हैं।

अनशनकारी राजू बैठा ने बताया कि तीन सूत्री मांग को लेकर वह अनशन पर बैठे हुए है। गोढ़वा के प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन और संचालित सरकारी स्कूल के जमीन का अतिक्रमण कर लिया है। जिसको लेकर अतिक्रमणवाद का मुकदमा चला और अतिक्रमण हटाने का फैसला आया। डीएम और एसडीएम के द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद सीओ अतिक्रमण नहीं हटा रहे है।

यह भी देखें :

इसके अलावा ग्राम पंचायत में वर्ष 2005 से 2020 तक की सभी संचिका गायब है। जिस कारण पंचायत के पूर्व के योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। जबकि डीएम के आदेश के बावजूद इन सब मामलों में अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे है।जिस कारण अनशन पर बैठना पड़ा है। अनशन स्थल पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की मांग अनशनकारी मुखिया राजू बैठा ने की है। वहीं चिकित्सकों की टीम समय समय पर अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशनकारी का स्वास्थ्य जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : PM मोदी के हाथों सम्मानित होने के बाद घर लौटीं मुखिया सुनीता, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

सोहराब आलम की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe