Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Chief Secretary ने की विभागों की समीक्षा, जमुई के डीएम समेत…

जमुई: मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने राज्य में विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ इसे टाइम लाइन के भीतर पूरा किए जाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नामित विभागों के पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थिति दर्ज की और जरूरी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य सचिव ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, निगरानी विभाग, निर्वाचन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भू तत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, खेल विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा विधि विभाग के कार्यों की समीक्षा की और प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया।

उन्होंने संचालित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण पारदर्शिता के साथ टाइम लाइन के भीतर पूरा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर दिया हुआ दायित्वों का निर्वाहन किए जाने को कहा। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने मौके पर सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि पदाधिकारी समन्वय के साथ काम करें और जिला के साथ राज्य को तरक्की की राह पर तेजी से दौड़ने में सहयोग दें।

एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, डीटीओ मो इरफान, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार, अवर निबंधक विनीत कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरूल हक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक बरनवाल, जिला खेल पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा समेत सभी पदाधिकारी विडियो कांफ्रेंस में उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Munger DM ने छठ पर्व के मद्देनजर किया गंगा घाटों का निरीक्षण, कहा…

जमुई से ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Chief Secretary Chief Secretary Chief Secretary Chief Secretary

Chief Secretary