पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी राजनीतिक दलों के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी जोर शोर से किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सारण प्रमंडल में चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी ज़िलाधिकारियों को निदेश दिया कि हर बूथ पर Assured Minimum Facility उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी शीघ्र जाँच करवा लें।
बैठक में विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन के साथ ही सारण प्रमंडल के कई अधिकारी मौजूद रहें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ASI ने पानी मांगा तो फोड़ दिया सर, होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में लगी थी ड्यूटी