नौबतपुर: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र में हुए चीकू हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गस्ती गाड़ी देख कर बाइक सवार दो युवक भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। हालाँकि इस दौरान एक युवक भागने में सफल रहा।
पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल और एक मोबाइल बरामद किया वहीं भागने वाले युवक के पास से भी एक पिस्टल गिर गया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के लोदीपुर निवासी मनोज यादव का पुत्र अमन कुमार के रूप में बताया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने चीकू कुमार हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि वर्चस्व की लड़ाई में उन दोनों के बीच तनाव चल रहा था और इसी वजह से उसने चीकू की हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें- पुलिस राय ने ज्वाइन किया Jan Suraj, कहा ‘लोगों का भरोसा है…’
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Chiku Chiku
Chiku