गोंदा थाना परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रांचीः बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत राजधानी के गोंदा थाना परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को बाल विवाह मुक्त अभियान की शपथ दिलाई गई। सभी ने शपथ लिया कि वह अपने क्षेत्र को बाल विवाह मुक्त बनाएंगे। दरअसल एक आंकड़े के तहत झारखंड में पिछले साढ़े पांच वर्षों में बाल विवाह के 34 मामले सामने आ चुके हैं।

जिनमें वर्ष 2018 में 7, 2019 में 3, 2020 में 6, 2021 में 7, 2022 में 5 और 2023 में जून महीने तक 6 मामले सामने चुके हैं। इस सब में 21 मामलों का निष्पादन किया गया है। जबकि 13 मामले निष्पादन नहीं हुए है। इसके साथ ही बाल विवाह में शामिल 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है।

रिपोर्टः कमल कुमार

Share with family and friends: