मोतिहारी : पिछले तीन दिनों से मोतिहारी के पिपराकोठी के जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चे भूख हड़ताल पर है और विद्यालय प्रबंधन का विरोध कर रहे हैं। जिस कारण विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था भी पूर्ण रूप से बाधित हैं। यही नहीं बल्कि अब तो विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को गार्जियन से मुलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और गेट बंद कर दिया गया है। इस बीच अपने बच्चों को भूखा सुन गार्जियन गेट के नीचे से बच्चों को भोजन की सामग्री दे रहे हैं।
बच्चों का आरोप- विद्यालय प्रबंधन बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है
बच्चों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। सबसे बड़ी बात है कि बच्चे के गार्जियन अपने बच्चे के लिए खाने का सामग्री ला रहे हैं तो उन्हें अंदर नहीं देने दिया जा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर छात्र आंदोलन पर है। वहीं विद्यायल के प्राचार्य का कहना है कि बच्चों के द्वारा विरोध किया गया है और उनकी कुछ मांगे जायज है। कुछ मांगे नाजायज है। सभी बिंदुओं पर विचार कर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : बाइक से खतरनाक स्टंट करना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights

