उग्रवाद प्रभावित इलाकों में अच्छी तालीम के लिए तड़प रहे बच्चे

CHATRA:शिक्षकों की कमी : देश में शिक्षा के समग्र विकास को लेकर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने समेत कई बिंदुओं पर अभिनव प्रयोग

किए जा रहे हैं, ताकि देश के होनहार बच्चे स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ उठाकर अपना भविष्य संवार सकें.

लेकिन झारखंड के अति उग्रवाद प्रभावित चतरा जिले के अधिकांश सरकारी विद्यालयों में

पढ़ने वाले बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में यहां बच्चे अपने भविष्य को लेकर

काफी चिंतित व मायूस है. हम बात कर रहे हैं जिले के वैसे सरकारी स्कूलों की जहां शिक्षकों की

नितांत कमी से बच्चों का पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. जिससे बच्चे खुद अपनी नजरों

से अपना भविष्य अंधकारमय होते देख रहे हैं. इनमें से एक है चतरा जिले का अति

नक्सल प्रभावित कुंदा प्रखंड के नावाडीह गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह.

जहां ये वाकया प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिलता है. इस विद्यालय में केंद्र और राज्य सरकार के सभी दावे दम तोड़ती नजर आती है.

स्कूलों में शिक्षकों की कमी में तबाह हो रहा गरीब बच्चो का भविष्य…!

चतरा जिले के अधिकांश सरकारी प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के कमी

के बीच बच्चों को तालीम दी जा रही है. ऐसे में विद्यालय का एक भी शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों

अथवा ऑफिशियल वर्क में लग जाए तो फिर बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे ही रह जाता है.

यानी कि स्कूलों में मौजूद बच्चों की पढ़ाई सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे दी जा रही है.

जिससे बच्चों का पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. अपने भविष्य बनाने की ललक लेकर स्कूल पहुंचने

वाले इन बच्चों का भविष्य टीचर के अभाव में तबाह हो रहा है. कई विद्यालयों में तो स्थिति यह भी है कि यहां पढ़ने वाले छात्रों को ही कक्षाएं लेते अमूमन देखा जा सकता है.

सिर्फ दो शिक्षकों के भरोसे होती है 230 बच्चों की पढ़ाई

दूसरी तरफ विद्यालय के एक शिक्षक राजेश मुंडा इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताते हैं

कि मात्र 2 शिक्षकों के भरोसे इस स्कूल में पढ़ने वाले कुल 230 बच्चों को दी जाने वाली बेहतर शिक्षा की उम्मीद बेईमानी है.

अतः शिक्षा विभाग को इस ओर अविलंब ध्यान देने की सख्त जरूरत है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 7 =