नीतीश CABINET के मंत्री महेश्वर हजारी पर चिराग ने लगाया आरोप, कहा ..

CABINET

पटना: चिराग पासवान ने अपने ही घटक दल जदयू के नेता और नीतीश कैबिनेट में मंत्री महेश्वर हजारी पर हमला बोला और आरोप भी लगाया। चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद मेरे परिवार को तोड़ने में महेश्वर हजारी का बड़ा हाथ है। दरअसल पटना एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने चिराग पासवान से पूछा कि नीतीश कैबिनेट में मंत्री महेश्वर हजारी के बेटा को कांग्रेस ने आपकी पार्टी के उम्मीदवार शांभवी के विरुद्ध मैदान में उतारा है तो चिराग ने सीधे सीधे कहा कि ये वह परिवार है जिसने मेरे और पूरे पासवान समाज को तोड़ने का काम किया है।

सब जानते हैं कि मेरे पिता के निधन के बाद मेरे परिवार को तोड़ने में महेश्वर हजारी ने कितना बड़ा रोल निभाया है। इन्होने हमेशा पासवान जाति के खिलाफ हैं। उन्होंने हमेशा अनुसूचित जाति को तोड़ने का काम किया है। हम अभी जनता की अदालत में हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी और हमारी उम्मीदवार को जीत दिलाएगी। आज उन्होंने एक बार फिर से उदहारण दिया है कि उनका बेटा उस पार्टी से चुनाव लड़ रहा है जिसके घटक दल के नेता दूसरे लोगों के मां बहन को गाली देते हैं। जो आदमी रामविलास पासवान पर विश्वास रखता होगा कोई भी उनके पक्ष में नहीं जायेगा।

वहीं उन्होंने इनकम सर्वे पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि कोई सोच नहीं सकता था कि लोगों को सीधा पैसा ऑनलाइन मिल जायेगा। याद कीजिये कभी उनके ही बड़े नेता ने कहा था कि एक रुपया दिल्ली से चलता है तो मात्र 15 पैसा लाभार्थी तक पहुंचता है। अब प्रधानमंत्री ने ऐसा प्रबंध किया है कि किसी भी योजना के लाभार्थी को सीधा फायदा मिल रहा है। उनको मिलने वाली राशि सीधे उनके खाता में जा रहा है। यह सब चीजें तो कांग्रेस सोच भी नहीं सकती है।

पटना से विवेक पांडेय की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- PATNA AIRPORT पर मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मुजफ्फरपुर के प्रत्याशी, अजय निषाद ने…

CABINET CABINET CABINET

CABINET

Share with family and friends: