Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग ने फिर उठाया सवाल, कहा ‘सीएम के गृह जिला में…’

पटना: बिहार में लगातार घट रहे आपराधिक घटनाओं के बाद अब राज्य की पुलिस और राज्य सरकार पर विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष के सहयोगी दलों ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपराधियों ने दो युवकों की हत्या कर दी। नालंदा में आपराधिक घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये। चिराग ने लिखा कि कल नालंदा के बिहारशरीफ में अपराधियों द्वारा 16 वर्षीय हिमांशु पासवान एवं 20 वर्षीय अनु कुमार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें – कांटी की माटी में पैदा लिया इंसान…, भाजपा नेता ने कहा…

बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग ने फिर उठाया सवाल, कहा 'सीएम के गृह जिला में...'

ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह जघन्य घटना न केवल मानवता को झकझोरती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश ने अपराध चरम पर है, प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के गृह जिले में अपराधियों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देना ये स्पष्ट दर्शाता है कि अपराधियों का मनोबल चरम पर है। स्थानीय प्रशासन से दूरभाष के माध्यम से मेरी बात हुई है , अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई हेतु निर्देशित भी किया।’ बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहले भी बिहार में घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर अक्सर बिहार की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  रेल मंत्री ने बिहार को दी कई सौगात, कहा मोदी सरकार में…