पटना : नई सरकार के गठन के करीब एक महीने बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग एक बार फिर चर्चा में है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की अपील की है। इस मांग के बाद अब एनडीए में शामिल चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने भी खुलकर समर्थन कर दिया है।
दिल्ली से पटना लौटे चिराग, कहा- नीतीश कुमार को मिलना चाहिए भारत रत्न
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों ने जब भारत रत्न दिए जाने की बातें कही तो चिराग पासवान ने कहा कि देखिए जो पिछले दो दशक से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और उन्होंने बिहार के लिए काफी कुछ किया है। बिहार के विकास में उनका काफी योगदान है। ऐसे में हम चाहते हैं कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।

ऐसे व्यक्तित्व के धनी नेता के लिए अगर भारत रत्न की मांग उठती है तो यह स्वागतयोग्य कदम है – मंत्री संजय सिंह
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बड़े नेता और बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार सिंह ने केसी त्यागी की मांग को अच्छी पहल बताया है। संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेताओं में से एक हैं और उन्होंने हमेशा आम जनता के लिए काम किया है। संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का अबतक का राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है। उनके लंबे मुख्यमंत्री कार्यकाल में उन पर अभी तक कोई भी धब्बा नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व के धनी नेता के लिए अगर भारत रत्न की मांग उठती है तो यह स्वागतयोग्य कदम है। मुझे लगता है कि ऐसा होना चाहिए।

यह भी देखें :
अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights

