चिराग ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर करें जलपान

चिराग ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर करें जलपान

खगड़िया : एलजेपी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हाजीपुर से एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान आज हैलीकॉप्टर से खगड़िया पहुंचे। जहां बखरी पहुंचे और वहां से वह सड़क मार्ग से होते हुए अपने पैतृक गांव बेलाही मतदान करने के लिए आए। तीसरे चरण के लिए लोकसभा का चुनाव हो रहा है। चिराग पासवान ने अपने बूथ पर वोट डाला और कहा कि पहले मतदान करे फिर जलपान करें।

22Scope News

चिराग ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र और सशक्त भारत के निर्माण के लिए अपने मत का प्रयोग करना जरूरी है। आज चिराग पासवान अपने पैतृक गांव खगड़िया में मताधिकार का प्रयोग किया। चिराग ने आम जनता से अपील किया कि आप भी अपने घरों से निकले और मतदान करें। आपकी सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएगी ।

चिराग पासवान आज हैलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह संवाददाताओं से भी रूबरू हुए और लोगों से मतदान करने की अपील की। चिराग ने कहा कि मतदान सभी लोगों का अधिकार है और मतदान से देश का भविष्य तय होता है। अतः लोगों को बढ़ चढ़कर मतदान के पर्व में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक चुनाव में अपने पैतृक गांव मतदान करने के लिए आते हैं और लोगों को जागरुक भी करते हैं।

साथ ही साथ उन्होंने माना कि पिछले दो चरण में मत प्रतिशत में कुछ कमी दर्ज की गई थी। खासकर बिहार में मतदान का प्रतिशत कम रहा था लेकिन अब मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और निश्चित रूप से आने वाले सभी चरणों में मत प्रतिशत में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़े : खगड़िया लोकसभा के मतदान केंद्र संख्या-12 व 13 पर मतदान का बहिष्कार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजीव कुमार की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: