चिराग पासवान का सीएम नीतीश पर बड़ा आरोप, कहा- शराब तस्कर को देते हैं संरक्षण

पटना : चिराग पासवान का आरोप – लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बिहार में शराबबंदी और जहरीली शराब

पीने से हुई मौत को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. मीडिया को संबोधित करते हुए

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शराब तस्करी

और जहरीली शराब बनाने वालों को संरक्षण देते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री का आवास सील होना चाहिए.

पिछले दिनों जहरीली शराब कांड में जिन लोगों की मौत हुई है सरकार उनके परिवार को 25 लाख

का मुआवजा और उनके घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे.

सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने हवामहल से बाहर निकलें और लोगों से मिलें.

वो कभी किसी पीड़ित से मिलने नहीं गए हैं. इसके लिए जनता दोषी नहीं है, दोषी वो लोग हैं.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को लेकर आये थे, तब हम विपक्ष में थे,

लेकिन हम लोगों ने इस कानून का समर्थन किया था. मगर लगभग छह साल बाद भी शराबबंदी कानून पूरी

तरह से धरातल पर नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से कई मौतें हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

को एक्शन लेने की जरूरत है.

चिराग पासवान का आरोप – मुख्यमंत्री यह जवाब दें कि शराब कैसे मिल रही है.

बिहार में अगर 100 प्रतिशत अपराध होता है तो सिर्फ 7 प्रतिशत लोगों को ही सजा मिलती है.

लोजपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमने एक पत्र लिखा है.

पत्र में लिखा है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है.

मैं चाहता हूं कि जो योजनाएं चल रही है वो अभी चलता रहे.

बिहार की एक बड़ी आबादी को इन योजनाओं से लाभ मिल रहा है.

उन योजनाओं को कम से कम 6 महीने और बढ़ा दिया जाए ताकि लोगों को लाभ मिले.

रिपोर्ट : शक्ति

राखी बंधाई में अपनी बहनों को ‘भाभी’ देने जा रहे हैं चिराग?

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img