BITO के तत्वाधान में आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम के लिए सिंगापुर पहुंचे चिराग

पटना : बिहार इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (BITO) के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज सिंगापुर रवाना होंगे। ज्ञात हो कि कई देशों के प्रवासी बिहारियों के द्वारा बिहार इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन स्थापना की गई है, जिसका नेतृत्व चिराग पासवान कर रहे हैं। यह एक गैर राजनीतिक संस्थान है।

बीआईटीओ को चिराग पासवान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों के बीच लॉन्च किया गया था। जिस दौरान बीआईटीओ और सिडनी यूनिवर्सिटी के बीच एक समझौते पर भी हस्ताक्षर भी हुआ था। उम्मीद है कि सिंगापुर दौरे पर भी वहां रह रहे बिहारियों से मुलाकात कर ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ और बीआईटीओ पर विस्तृत चर्चा करके एक नई दिशा की ओर अग्रसर होंगे।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: