पटना : लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में छठे चरण का मतदान सुबह सात बजे से हो रहा है। बिहार में आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिसमें वाल्मिकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज की सीटें हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक आठ सीटों पर करीब 45.21 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा वैशाली (48.94) और सबसे ज्यादा कम सीवान (39.81) फीसदी वोट पड़े हैं।
पीएम ने बिहार में की 3 दनादन चुनावी रैली
आपको बता दें कि सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए नेताओं का प्रचार-प्रसार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर थे। उन्होंने सुबह से तीन चुनावी रैली की। जिसमें पटना के विक्रम, रोहतास के काराकाट और बक्सर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। विक्रम की चुनावी रैली में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हाजीपुर सीट से एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
पीएम मोदी की रैली देखकर घबरा गई है विपक्ष
चुनावी रैली से लौटने के बाद चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी बिहार दौरे पर हैं। ओवैसी ने कहा है कि मोदी का 400 का लक्ष्य पूरा होने वाला नहीं है। इस पर चिराग पासवान ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन में चार से पांच चुनावी रैलियां कर रहे हैं इसलिए विपक्ष घबरा गई है। 400 पार का लक्ष्य होने से कोई नहीं रोक सकता।
यह भी पढ़े : चुनाव के बीच CM नीतीश से मिले चिराग
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट