चिराग ने कहा- जबतक मैं जिंदा हूं आरक्षण नहीं होगा खत्म

चिराग ने कहा- जबतक मैं जिंदा हूं आरक्षण नहीं होगा खत्म

जहानाबाद : जहानाबाद लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि नजदीक आते ही नेताओं का इलाके में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इसी कड़ी में आज सदर प्रखंड के भवानीचक-सुरंगापुर हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने लोजपा (रामविलास) राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे। जहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक आरक्षण और लोकतंत्र को खतरा नहीं है। चिराग जहानाबाद में एनडीए उम्मीदवार चंद्रश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के लिए चुनाव प्रचार किया।

चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन के लोग आप लोगों के बीच भाई बनाकर आपका वोट लेने के लिए आरक्षण खत्म करने का नारा दे रहे हैं। यह जीत गए तो आप्लोगो को सरकारी योजना के लाभ से वंचित कर देंगे। चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन के लोग किसे प्रधानमंत्री बनाएंगे अब तक घोषणा नहीं किए हैं। उन्होंने लोगो को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का अपील किया। इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और राज्यसभा सांसद एवं जदयू नेता रामनाथ ठाकुर समेत कई एनडीए नेता उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : नीतीश ने कहा- एक बार फिर चंद्रेश्वर चंद्रवंशी को बनाइये सांसद

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: