पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हाजीपुर से एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान ने एनडीए समर्थित वैशाली लोकसभा से प्रत्याशी वीणा देवी पर हमले की घटना को निंदनीय बताया है। चिराग पासवान ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि वीणा देवी पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला करना और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना बेहद निंदनीय है। चिराग ने सोशल मीडिया एक्स पर इस घटना लेकर नाराजगी जतायी है।
चिराग ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना और गालियां देना विपक्षी दलों की मानसिकता को दर्शाता है। यह जंगलराज का एक छोटा सा उदाहरण है। सभ्य समाज के लोगों को डरा धमका कर क्षणिक राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी ओछी हरकत करना दुर्भाग्यपूर्ण है। समाज कभी ऐसे लोगो को माफ नहीं करेगा। मैं बिहार सरकार और प्रशासन से मांग करता हूं कि मामले की सघन जांच कर विरोधियों पर सख्त से सख्त करवाई हो।
बता दें कि चिराग पासवान आज विक्रम, जहानबाद और नालंदा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। विक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शिरकत की थी। वहीं जहानबाद में एनडीए में शामिल जदयू के उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और नांलदा में एनडीए के कैंडिडेट कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़े : पुलिस ने कहा- वीणा देवी पर नहीं हुआ है कोई हमला, पिस्तौल दिखाने की बात बिल्कुल निराधार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट