पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से आज पटना के वेटनरी कॉलेज में भीम संसद एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल शामिल हुए हैं। साथ ही साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं। उनकी निगाह दलित वोट बैंक पर है।
वहीं इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान आज अभी थोड़ी देर पहले दिल्ली से पटना पहुंचे। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर ही मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर भीम संसद के बहाने जमकर निशाना साधा। चिराग ने कहा कि भीम संसद करे या भीम संवाद उसे मतलब नहीं है। लेकिन जिस तरीके से आए दिन बिहार में दलितों के साथ अन्याय हो रहा है। उस पर नीतीश कुमार मुखर तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त करें। तब हम समझेंगे कि वह दलितों के असली में हितैशी कर रहे हैं।
विवेक रंजन की रिपोर्ट