Sunday, September 28, 2025

Related Posts

चिराग ने विपक्ष को कहा ‘साथ आइये और…’, लॉ एंड ऑर्डर पर भी उठाया सवाल….

वैशाली: बिहार में विधानसभा चुनाव है लेकिन सियासत पूरे देश में लगातार गर्म है। बीते दिनों महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के मंच साझा करने और सिर्फ मराठी बोलने के बयान पर बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है। रविवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दोनों नेताओं के साथ आने के सवाल पर कहा कि उन्होंने अपनी जमीन खो दी है, उसे वापस लेने एक लिए दोनों नेता एकसाथ आये हैं। वे न तो भाषा के लिए एक मंच पर आयें बल्कि वे अपनी सियासी जमीन खोजने के लिए साथ आये हैं।

बाला साहब ने उन्हें जो विरासत सौंपी थी हाल के दिनों में इन लोगों ने उसे भी खो दी है। अब उस विरासत को वापस लेने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। अभी दोनों नेता दिखा रहे हैं कि उन्होंने आपस के मतभेद भुला दिया है लेकिन मनभेद खत्म हुआ है या नहीं यह मुझे नहीं पता लेकिन यह जरुर है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए दोनों नेता एकसाथ तस्वीरों में आ रहे हैं।.

यह भी पढ़ें – बिहार में बागेश्वर बाबा करेंगे ‘पदयात्रा’, कहा ‘भारत बनेगा भगवा-ए-हिंद…’

वहीं केंद्रीय  मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष के द्वारा आगामी 9 जुलाई को बिहार बंद के एलान किये जाने को लेकर कहा कि जब चुनाव आयोग बैठक में बुलाता है तो ये लोग नहीं जाते हैं बाद में मनमानी का आरोप लगाते हैं। मैंने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि अगर वोटर लिस्ट सही करने में किसी भी स्तर पर कठिनाई हो तो आमजन और कर्मी दोनों की मदद करें। अगर हमलोग चुनाव आयोग की मदद करें तो निश्चित रूप से चुनाव आयोग अपना काम नियत समय पर पूरा कर पायेगा।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पास नहीं है कागज, कहा ‘करेंगे चक्का जाम…’

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची अपडेट होना जरूरी है क्योंकि दशकों पहले मृत व्यक्तियों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल हैं। कई ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है और ऐसे में वे अपने हक से वंचित रह जाते हैं। हम विपक्ष के लोगों से अपील करते हैं कि इसमें राजनीति नहीं करें बल्कि चुनाव आयोग की मदद करें ताकि सही समय से पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई जा सके।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में हुए कारोबारी की हत्या को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हुआ है। यह तो चिंता का विषय ही है। यह घटना ऐसी जगह पर घटी है जो पटना का पॉश इलाका है। वहां पर 100 मीटर पर थाना है, तमाम अधिकारी का घर है, जब इस इलाके में ऐसी घटना घट रही है तो गांव देहात में क्या होता होगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    नप गये बेउर जेल के तीन कर्मी, गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने किया दावा…

वैशाली से दिवेश कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe